बिहार का समस्तीपुर जिला उत्तर में बागमती नदी से दरभंगा जिले से अलग होता है। यह पश्चिम में वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले, दक्षिण में गंगा और पूर्व में बेगूसराय की सीमाओं से सटा है। अच्छी तरह से निर्मित बुनियादी ढांचे के साथ, यह जिला रेलवे द्वारा आसपास के शहरों से जुड़ा हुआ है। हिंदी इस क्षेत्र की मुख्य भाषा है।