हिंदू धर्म और सनातन परंपरा के विकास में बिहार का उल्लेखनीय योगदान है। बिहार वह पौराणिक धरा है जहां मर्यादा पुरषोत्तम राम और माता सीता की कहानियों का उल्लेख वाल्मीकि रचित रामायण में मिलता है। भगवान राम और सीता की कथाओं का उल्लेख करने वाले कई मंदिर इस सर्किट में विद्यमान हैं।