मटोखर शरीफ यह बिहार के शेखपुरा जिला मुख्यालय से 7 km दूर पश्चिम स्थित मटोखर शरीफ के नाम से जाना जाने वाला इक मस्जिद है बताया जाता है कि इस मस्जिद का इतिहास 652 वर्ष पुराना है जब शैख ख्वाजा इसहाक मगरवी रहमतुल्लाह अल्लाह पश्चिमी शहर से बिहार शरीफ अपने रिश्तेदारों के यहां दलाली पीर आये तब वहां स्थान खाली नहीं था तब उनके रिश्तेदारों ने बताया कि आप आप मटोखर शरीफ चले जाइए तब से वे यहां है इसकी सुंदरता को पहाड़ी और मटोखर दल झील बढ़ती है यह झील 1 km लंबा और आधा km चौड़ा में फैला हुआ है यहां हिंदू एवं मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों की आस्था हैं यहां जिनकी मनोकामना पूरी होती है बृहस्पतिवार और शुक्रवार को लंगर लगते हैं और यहां पिकनिक मनाने के लिए लोग आते रहते हैं!
शेखपुरा
Voting lines are closed.