लोकनायक जयप्रकाश नारायण के द्वारा 5 मई 1954 ई में सर्वोदय आश्रम सेखोदेवरा की स्थापना की गई। जयप्रकाश नारायण जब हजारीबाग जेल से नेपाल भागे तो जंगल के रास्ते, रात में इस जगह पर रुके हुए थे तो यहां की भौगोलिक वातावरण बहुत ही अच्छी लगी, चारों तरफ पहाड़ और जंगलों से घिरे होने के कारण यहां की सुंदरता जे पी के मन को छू लिया। स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात जयप्रकाश नारायण ने इस जगह पर आकर यहां के लोगों से मिले तो देखा यहां के लोग काफी पिछड़ेपन से ग्रसित थे । तो जयप्रकाश नारायण ने विनोबा भावे के साथ मिलकर भू दान आंदोलन चलाकर यहां के भूमिहीन लोगों को भूमि दिलवाने का कार्य किए। और गरीबों किसानों की सेवा के लिए सर्वोदय आश्रम सेखोदेवरा की स्थापना की जो कि लगभग 80 एकड़ में फैला हुआ है। यहां स्वरोजगार के लिए खादी ,रेशम, ऊनी, इत्यादि की चरखा के माध्यम से कपड़े बनाए जाते हैं। इसी आश्रम के पीछे बहुत बड़ा डेम है जो कि आश्रम की खूबसूरती पर चार चांद लगा देती है। यहां प्रत्येक साल लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते है।
गया
Voting lines are closed.