गांधी सेतु, बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी पर बना एक पुल है जो पटना को हाजीपुर से जोड़ता है। इस पुल का निर्माण "गैमन इंडिया लिमिटेड" कंपनी द्वारा किया गया था जिसका उद्घाटन वर्ष 1982 में उस वक़्त की प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी ने किआ था।
गाँधी सेतु को महात्मा गाँधी सेतु के नाम से भी जाना जाता है। यह पुल उत्तर भाग के शहरों को दक्षिण भाग के शहरों से जोड़ता है और इस पुल पे रोज़ाना लाखों की संख्या में गाड़ियों का आवगमन होता है। भारी यातायात और लंबे जाम के रूप में अव्यवस्था और भीड़भाड़ इस पुल का दैनिक मामला रहा है जिसके परिणाम स्वरुप पुल की ऊपरी सतह जीर्ण-शीर्ण स्तिथि में आ गयी थी। वर्ष 2017 में भारत के वर्तमान प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गाँधी सेतु के मरम्म्त कार्य का आदेश दिया और तबसे अबतक पुल के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू है।
गाँधी सेतु वाकई में पटना शहर का सीमाचिह्न है और अगर आप उत्तर से दक्षिण दिशा के किसी भी शहर जा रहे तो इस पुल मार्ग का इस्तेमाल अवश्य करें।